Box Video Apps File क्या है? Box Video Apps In Hindi – दोस्तों आज कल आप लोगो को अगर इंटरनेट से कोई Video Download करनी है तो। आप लोगों को बहुत मुश्किलें होंगी। मगर आज मैं आप लोग को एक ऐसा आसान सा तरीका बताने वाला हूं। जिससे आप Video को बहुत ही आसान तरीके से Download कर सकते हो। मैं आज आपको एक ऐसे ही Browser के बारे में बताने वाला हूं जो एक Browser के साथ एक अच्छा Video Downloader भी है। अगर आप भी इस ऐप की मदद से वीडियो डाउनलोड करना चाहते हैं तो हमारे इस आर्टिकल को अंत तक पड़े। बाकी Box Video Apps File क्या है? Box Video Apps File के क्या-क्या फीचर्स हैं? Box Video Apps File कैसे डाउनलोड करते हैं? इसके बारे में जानते हैं। तो चलिए शुरू करते हैं-
Box Video Apps File क्या है? Box Video Apps In Hindi
Box Video Apps File एक Video Downloader Apps है। यह एक Video Downloader Apps होने के साथ-साथ ही एक बहुत अच्छा Browser भी है। आप इसे एक Browser की तरह भी यूज कर सकते हैं और एक Video Downloader की तरह भी यूज कर सकते हैं और इसमें आपको बहुत सारे अच्छे फीचर्स भी दिए गए जिसका इस्तेमाल आप कर सकते हो। इससे आप बहुत तेजी के साथ Video को Download भी कर सकते हो।
Read More – Ringtone Maker Mp3 Cutter Pro Apps क्या है?
Box Video Apps File के क्या – क्या फीचर है?
- Box Video Apps File एक बहुत ही Powerful वीडियो Downloader है।
- Box Video Apps File को आप Private Browser के रूप में भी इस्तेमाल कर सकते हो।
- Box Video Apps File से आप बहुत सारे Platform की वीडियो Download कर सकते हो।
- Box Video Apps File के अंदर आपको In Built Video Player मिल जाएगा।
- Box Video Apps File में आपको Adblocker भी मिल जाएगा।
- Box Video Apps File की Video को आप Direct SdCard में भी Save कर सकते हो।
- Box Video Apps File से आप Unlimited Video Download कर सकते हो।
Box Video Apps File कैसें डाउनलोड करें?
इस Apps को आप Google Play store से डाउनलोड कर सकते हैं। इसे Play store पर लगभग अब तक 5M+ लोगों ने डाउनलोड किया है इस Apps की रेटिंग 4.4है। इस Apps को डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें-
- Box Video Apps File को डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले Google Play Store ओपन करें।
- फिर सर्च बॉक्स में क्लिक करके कीबोर्ड में Box Video Apps File लिख कर Type करके सर्च करें।
- फिर ये Apps आपके सामने आ जाएगा, फिर Install के बटन पर क्लिक करके इसे install कर ले।
- कुछ ही देर में यह अब आपके फोन में Successfully Install हो जाएगा।
अब आप इस Apps को ओपन कर सकते हैं और एक बहुत ही अच्छे Box Video Apps File को इस्तेमाल कर सकते हो। वो भी बहुत अच्छे तरीके से और इस Apps के फीचर्स को यूज कर सकते हैं।
निष्कर्ष
दोस्तों आज हमने आपको Box Video Apps File के बारे में बताया। जो की एक बहुत अच्छा Video Downloader Apps है। जिससे आप किसी भी Platform की Video को बड़े ही आसानी से Download कर सकते हो। और इस Apps का इस्तेमाल आप एक Browser के रूप में भी इस्तेमाल कर सकते हो। आशा करते हैं आपको ये जानकारी पसंद आई होगी और यदि पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों में जरूर शेयर करें।