ब्रूट फोर्स अटैक क्या है – आज का समय बहुत ही आधुनिक हो चुका है। लोग किसी भी प्रकार के काम करने के लिए इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं। एक हद तक यह इंटरनेट लोगों की बहुत सहायता करता है , जिसके कारण इंटरनेट लोगों का लोकप्रिय बन चुका है। परंतु आज के समय में इंटरनेट सुरक्षित नहीं रहा, लोग आधुनिकता और इंटरनेट से इतना ज्यादा परिचित हो गए हैं ,कि वह इस इंटरनेट का दुरुपयोग करने मे भी पीछे नहीं हटते। जहां एक अोर हैकिंग से देश व देश के कानून को सहायता मिलती है, तो वहीं दूसरी ओर हैकिंग लोगों के जीवन के लिए बहुत बड़ा खतरा साबित होता है।
ब्रूट फोर्स अटैक भी हैकिंग का ही एक हिस्सा है। ब्रूट फोर्स अटैक भी लोगों के लिए बहुत खतरा साबित होता है। यह किस प्रकार लोगों को नुकसान पहुंचाता है यह जानने से पहले आपका यह जानना बहुत ही जरूरी है कि ब्रूट फोर्स अटैक होता क्या है। तो आइए हम जानते हैं कि ब्रूट फोर्स अटैक किसे कहते हैं।
ब्रूट फोर्स अटैक क्या है
आप सब ने हैकिंग का नाम तो सुना ही होगा। आपने अक्सर देखा होगा कि लोगों का सोशल मीडिया अकाउंट हैक हो जाता है जैसे कि टि्वटर, इंस्टाग्राम, फेसबुक ,इत्यादि जिसके अंतर्गत हैकर द्वारा अलग-अलग पासवर्ड और हैकिंग टेक्निक का इस्तेमाल करके किसी भी प्रकार के वेबसाइट या बैंक अकाउंट या वाईफाई को हैक कर लेते हैं। तो हैकर द्वारा इस्तेमाल किया जाने वाला विभिन्न पासवर्ड हैकिंग टेक्निक में से सबसे पुरानी और आज के युग में प्रचलित ब्रूट फोर्स अटैक टेक्निक है।
ब्रूट फोर्स अटैक टेक्निक एक प्रकार का हैकिंग टेक्निक है जिसके अंतर्गत किसी भी प्रकार के बैंक अकाउंट ,पासवर्ड, वेबसाइट, वाईफाई, पिन कोड, कंप्यूटर ,सर्वर इत्यादि को हैक किया जाता है। ब्रूट फोर्स अटैक टेक्निक को डिक्शनरी अटैक भी कहा जाता है। इस प्रकार के हैक्स को पूरे अनुमान के साथ किया जाता है। जिसके अंतर्गत किसी भी यूजर का यूजर नेम और पासवर्ड को ब्रेक करने के लिए सॉफ्टवेयर टूल द्वारा लाखों प्रकार के सिंबल, न्यूमैरिक ,शब्दों, के अलग-अलग कॉन्बिनेशन को ट्राई किया जाता है ,जब तक कि वह पासवर्ड ब्रेक ना हो।
Read More – E-Learning क्या है? E- learning के फायदे
ब्रूट फोर्स अटैक टेक्निक एक प्रकार के डिक्शनरी की तरह होता है जिसके अंतर्गत लाखों प्रकार के शब्द और सिंबल होते हैं जिसकी सहायता से हैक किए जाने वाले टारगेट से संबंधित इकट्ठी की गई जानकारी के आधार पर सैंपल का इस्तेमाल किया जाता है जिससे कि पासवर्ड ब्रेक व हैक होने की संभावना बढ़ जाती है। इस काम को करने में कितना समय लगेगा यह संभावित नहीं होता , यह पासवर्ड की जटिलता पर निर्भर करता है। मतलब कि पासवर्ड जितना ज्यादा लंबा और मुश्किल होगा ,हैकर को उस पासवर्ड को ब्रेक करने में उतना ज्यादा समय लगेगा।
हैकरस ब्रूट फोर्स अटैक टेक्निक का इस्तेमाल किसी भी प्रकार के इंपॉर्टेंट जानकारी को चुराने के लिए करते हैं। हैकर का एकमात्र उद्देश्य पासवर्ड और पिन कोड को तोड़ना होता है, ताकि उनको महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हो सके और वे उस जानकारी का गलत इस्तेमाल कर सकते हैं ।
निष्कर्ष
जैसा कि हमने आपको ऊपर ब्रूट फोर्स अटैक टेक्निक के बारे में बताया है, उसे यह पता चलता है कि यह एक आम आदमी के लिए कितना ज्यादा खतरनाक है। यदि कोई हैकर आपका प्राइवेट चीजें हैक कर लेता है तो इससे आपको बहुत हानि पहुंचेगी, इसीलिए आपकी सुरक्षा आप पर निर्भर करता है। आज के युग में हैकिंग बहुत ज्यादा बढ़ गया है इसीलिए आप सतर्क और सावधान रहिए ताकि यह घटना आपके साथ ना घटे। और आप इंटरनेट से अवगत रहीये, जिससे कि आपको ऐसे घटनाओं से सामना करेंने की जानकारी मिले, ताकि आप इस प्रकार के हादसे का शिकार ना बन पाए।