Consultant कैसे बनें? जानें सारी जानकारी हिन्दी में – आपने कई लोगों से सुना होगा कि वे एक Consultant हैं। अधिकतर लोगों को इसके बारे में पता है कि Consultancy क्या होता हैं। एवं सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि Consulting से पैसे कैसे कमाए जाते हैं? तो आज नाम इस टॉपिक के बारे में विस्तार से बात करेंगे।
Consulting क्या होता हैं?
सबसे पहले हम बात करेंगे Consult शब्द की, क्योंकि इसी से ही Consultant,consultancy आदि word बने है। Consult का अर्थ है Advise या सलाह देना। Consulting एक तरह से बिजनेस मॉडल है। जिसमें आपको उस विषय से जुड़ी हुई जानकारी के बारे में सलाह देने से पैसे मिलते हैं। लेकिन इसके लिए आपको अच्छा ज्ञान होना चाहिए।
मान लो की अगर आप Online पैसे कमाने के तरीकों के बारे में बहुत अच्छी तरह से जानते हैं ,एवं आप भी खुद ऑनलाइन पैसे कमा रहे हैं। तो आप लोगों को Online earning से जुड़ी हुई Advise देकर उनसे पैसे कमा सकते हैं। आपको जिस किसी भी क्षेत्र में अच्छी जानकारी है आप उसे लोगों को सलाह देकर उनसे अच्छे पैसे कमा सकते हैं।
अगर आपको Advise के लिए एक कम्पनी खोलनी है, जिससे आप लोगो को सलाह देना चाहते हैं तो उस Company को Consultancy कहा जाता है। सरल भाषा में कहें तो सलाह या परामर्श देने वाली कंपनी को कंसल्टेंसी कहते हैं।
Consulting से पैसे कैसे कमाए?
अगर आप एक Consultant बनना चाहते हैं तो जरूरी नहीं है कि आपको एक Company खोलनी है, आप इस काम को व्यक्तिगत रूप से भी कर सकते हैं। लेकिन इसके लिए आपको एक website और सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में Profile बनाने की आवश्यकता होगी।
अगर आप एक Consultancy company खोलना हैं तो आप,Company को Register करके आप अपना काम कर सकते हैं। इसमें आपको अपना अनुभव लोगों को बताना हैं, क्लाइंट लाने हैं, एवं उनसे पैसे ले लेने हैं। Consulting आप विभिन्न क्षेत्रों में कर सकते हैं, जैसे Digital marketing,video marketing,film making, Branding, Education, advertising आदि में।
Read More – मोबाइल फोन को फास्ट चार्ज करने के कुछ असरदार उपाय
अगर आपके पास अभी Teem नहीं है और आप खुद से ही कंसलटिंग करना चाहते हैं तो आप अपने expertise से संबंधित अपने परिचित लोगों को बताएं अगर किसी को आपकी Service की आवश्यकता होगी तो वह आपसे मिल सकती हैं।
इसके अलावा आप सोशल मीडिया पर भी अपनी सर्विस के बारे में जानकारी दे सकते हैं। इसके लिए आप को सभी Social media platforms पर अपना अकाउंट बनाना होगा। आप Paid advertising भी कर सकते हैं, जहां से आप को Client’s आसानी से मिल जायेंगे। अगर आपको अच्छा अनुभव है जिससे क्लाइंट प्रभावित हो सके, तो आपको और अधिक काम मिलेंगे और फिर बाद में आप एक Consultancy Company में बदल सकते हैं।
अगर आप लोगों को उस विषय से संबंधित अच्छी तरह से जानकारी देंगे एवं इसे कैसे Grow करना है ,आदि से संबंधित आपका experience share करोगे तो आप उनसे एक अच्छी earning प्राप्त सकते हैं।
निष्कर्ष
अगर आप Social media पर अपने आपको अच्छा Brand बना लेते हैं, तो ऑनलाइन ही आपको बहुत अधिक Client’s मिलने लग जाएंगे। इसलिए आपको social media पर हमेशा Active रहना होगा। मुझे आशा है कि यह जानकारी आपको पसंद आई होगी फिर भी अगर आपका कोई सवाल है तो हमें नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।