E-Learning क्या है? E- learning के फायदे – र्तमान काल में जहा पूरी दुनिया में कोरोना वायरस का कहर फैला हुआ है ऐसे में कोई व्यक्ति घर से बाहर नहीं निकल सकता। इस समस्या को देखते हुए बच्चों की भविष्य में प्रभाव ना पड़े इसलिए घर से बच्चों को स्कूल के शिक्षकों द्वारा ऑनलाइन पढ़ाया जा रहा है। डिजिटल तरीका और ऑनलाइन क्लास मोबाइल के जरिए जिस प्रकार कराया जा रहा है यह साधन बच्चों को बहुत ही पसंद आ रहा है। आजकल इंटरनेट से पढ़ना और समझना दोनों ही बहुत सरल है । बच्चों को इंटरनेट से पढ़ना और भी अच्छा लगने लगा है। इंटरनेट प्रोग्रामिंग के जरिए पढ़ना बच्चो को और भी आसान लगने लगा है। ये सब E- learning के अंदर आता है,तो आज हम आपको E- learning के बारे में बताने जा रहे है –
E-Learning क्या है?
Electronic और digital के मदद से पढ़ना ही E- learning कहलाता है। E- learning को electronic learning भी कहते है। उदहारण के तौर पर जैसे कोरोना काल में लॉकडाउन के कारण स्कूल और काॅलेज बंद हो गए तथा बच्चों की पढ़ाई में नुकसान ना हो इसलिए online classes करवाए गए । यह एक प्रकार की सुविधा होती है ,इसमें मोबाईल ऐप या लैपटाप की सहायाता से शिक्षको द्वार बच्चों को पढ़ाया जाता है ।
Read More – Streaming Kya Hai In Hindi
E- learning के अन्तर्गत डिजिटल तरीके से पढ़ाया गया सभी अध्ययन अता है। जैसे YouTube में भी दुनिया के बड़े बड़े शिक्षक हमारे विषय को पढ़ते हुए वीडियो डालते है ,जिसे की बच्चे बाद में जब भी उनके पास समय हो देख के पढ़ सके और समझ सके। ये सब सुविधा वर्तमान काल में छात्रों की बहुत मदद कर रही है।
E- learning के फायदे
र्तमान काल में तो ई लर्निंग के फायदे देखी जा रहा है ,पर जब से मोबाइल और इंटरव्यू के उपयोग से पढ़ाई चालू हुई है इसके फायदे और भी ज्यादा बढ़ गए हैं जैसे –
- ऑनलाइन कक्षा और मोबाइल फोन की मदद से डिजिटल तरीके से पढ़ने से छात्रों को बहुत ही राहत मिलती है। ऐसे में आप कहीं भी बैठ कर शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं बच्चों पर मौसम का भी प्रभाव नहीं पड़ता ,गर्मी हो चाहे ठंडी हर मौसम में फालतू छुट्टियो से उनका समय को नष्ट नहीं किया जाता घर पर सुरक्षा से छात्रों को शिक्षा प्राप्त हो जाती है।
- अगर हम डिजिटल का प्रयोग करके यूट्यूब से पढ़ते हैं तो उसमें कई सारी वीडियो होते हैं और हम अपनी समझ के हिसाब से कोई भी वीडियो से आसानी से विषयों को समझ सकते हैं। और अगर हमें एक बार में समझ नहीं आता तो हम बार बार रिस्टार्ट करके समझ सकते है।
- E learning स्वतंत्र शिक्षा को बढ़ावा देता है और इसके जरिए कोने कोने तक शिक्षा उपलब्ध हो सकता है। कोई भी व्यक्ति जो पाठशाला जाता हो या नहीं जाता हो दोनों को शिक्षा प्राप्त हो सकती है।
- इसमें पठन सामग्री को विस्तार से समझाया जाता है। इसके द्वारा घर बैठे पढ़कर परीक्षा की तैयारी भी की जा सकती है। यह शिक्षा प्रणाली छात्रों को बहुत ही लाभ प्रदान करती है, वर्तमान काल में इसका लाभ देखा जा सकता है।
- आज के समय में मोबाइल का उपयोग बहुत ज्यादा बढ़ गया है बच्चे इसका उपयोग पब्जी और फ्री फायर खेल कर करते हैं परंतु आज लर्निंग के कारण मोबाइल से ऑनलाइन क्लास भी शुरू हो गए हैं ।जिससे बच्चों के मस्तिष्क में मोबाइल और नेटवर्क से पढ़ने का भी बोझ बढ़ गया है और उनका ध्यान दूसरे तरफ आकर्षित नहीं हो पाएगा। बच्चों की भविष्य के लिए ये बहुत लाभ दायक है।
निष्कर्ष
E learning बहुत प्रकार की होती है जैसे – वेब लियरनिंग , कंप्यूटर लियरनिग, मोबाइल लियरिंग आदि। वर्तमान काल में जैसे इसके लाभ देखे जा रहे हैं अनुमान लगाया जा सकता है कि भविष्य में इसका उपयोग और भी बढ़ जाएगा। छात्रों को ईलर्निंग से पढ़ने में बहुत ही आसानी होती है और इसके बाद से फायदे भी होते हैं।