iMovie क्या हैं? MacBook में फ्री Video Editing कैसे करें? – iphone इतना ज्यादा पॉपुलर हो चुका हैं कि किसी भी शब्द के आगे ( i) लगा देखते ही, लोग समझ जाते है कि यह Apple का ही कोई Product या Service हैं। आपने भी कही बार iMovie का नाम अवश्य ही सुना होगा। आज हम इस आर्टिकल में iMovie क्या है? इसके बारे में बात करेंगे।
iMovie क्या हैं?
यह Apple के द्वारा बनाया गया एक Video editing Software है, जो केवल iOS या MacOS पर ही चलता है। इसके लिए आपके पास Apple का ही डिवाइस होना चाहिए। जैसे कि iphone,ipad, iMac या MacBook . यह Apple में चलने वाला एक फ्री Video editing Software है जो पहले से ही Device में install आता हैं। लेकिन अगर किसी कारण से आपके मोबाइल में नहीं है तो आप इसे फ्री डाउनलोड भी कर सकते हैं।
Read More – Top 5 Best Free Video Editing Apps In Hindi
iMovie से video कैसे edit करे?
● पहले तो आप जिस भी device को use कर रहे हैं उसमे iMovie को open करे।
● उसके बाद आप जिस video को edit करना चाहते हैं उसे import करे।
● प्रत्येक विडियो एडिटर की तरह ही इसमें भी आपको एक timeline मिलता हैं, वहा आप अपने फुटेज को drag-and-drag करके जैसा video editing करना चाहते हैं उस हिसाब से ही adjust कर लीजिए।
● अगर आप अपनें video में background music लगाना चाहते हैं तो उसे भी import करके timeline में ऐड कर सकते है।
● इस Software में आपको फ्री एक से बढ़कर एक effect and traditions मिलेंगे, जिसका आप उपयोग कर सकते हैं।
● जब आप video editing पूरी कर ले , फिर उसके बाद में आपको file menu में जाकर export पर क्लिक करके आपको video setting करना है। फिर उसके बाद आपका video random होकर आपके file section में save हो जायेगा।
इस तरह से आप बड़ी आसानी से iMovie में वीडियो editing बड़ी आसानी से कर सकते हैं।
MacBook से video edit कैसे करें?
आपने कई बार Apple users से कहते सुना होगा कि MacBook में आसानी से video editing की जा सकती है। इसका का वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर भी काफी fast तरीके से काम करता हैं। यह iMovie से pre install आता है, एवं यह बिल्कुल free video editor हैं। इसमें आपको कई सारे features मिल जायेंगे, जिनका उपयोग आप video editing के लिए कर सकते है। इससे आप एक फिल्म की तरह video बना सकते हैं। Apple ने एक और Software लॉन्च किया है, जिसका नाम final Cut pro हैं। इसे शॉर्टकट में FCP भी कहते है।
इसमें भी आपको कहीं नए-नए quality फीचर्स मिल जाएंगे लेकिन मैं आपको बता दूं कि यह एक paid application हैं। जिसकी कीमत लगभग 25- 30 हजार रुपए हैं, लेकिन इसे Final Cut pro फ्री डाउनलोड भी कर सकते हैं। अगर आप एक Youtuber है तो यह software आपके लिए काफी ज्यादा उपयोगी हो सकता हैं। इस Software से आप आप बहुत ही शानदार fiturs के साथ video editing करके अपने channel पर upload कर सकते हैं। FCP video editing के लिए काफी आसान एवम उपयोगी Software हैं।
निष्कर्ष
मुझे उम्मीद है कि आपको इस आर्टिकल में iMovie क्या हैं? एवं MacBook में free video editing कैसे करें? के बारे में पढ़कर अच्छा लगा होगा। अगर आपका फिर भी कोई सवाल है तो आप हमे नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। एवम् इस जानकारी को अपने मित्रों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें।