LimeRoad Online Shopping App क्या है? | What Is LimeRoad Online Shopping App In Hindi – जैसे जैसे समय बढ़ता जा रहा है ज्यादातर लोग ऑनलाइन शॉपिंग की तरफ बढ़ रहे हैं ऐसे में लोगों के द्वारा कपड़ों की खरीद अधिक की जा रही है। इसलिए अधिकतर लोगों को किसी ऐसे Application या website की search करते रहते है जहाँ से वह Branded और latest कपड़े खरीद सके। यदि आप भी ऐसे ही किसी App की तलाश कर रहे हैं तो आपकी यह तलाश आज खत्म होती है,
क्योंकि हम आपको इस आर्टिकल में LimeRoad online Shopping App के बारे में चर्चा करने वाले है जहाँ से आप Branded Clothes buy कर सकते है। What is LimeRoad online Shopping App के बारे में जानने के लिए हमारा Artical पूरा पढ़े।
LimeRoad Online Shopping App क्या है? | What Is LimeRoad Online Shopping App In Hindi
यह एक बहुत ही Populer E-commerce Shopping App में से एक है जिससे 4 अप्रैल 2014 को लांच किया गया है। अगर आपको ऑनलाइन कपड़े खरीदने का शौक है तो आपको एक बार इस एप्लीकेशन को जरूर इस्तेमाल करना चाहिए। इस एप्लीकेशन की सबसे खास बात यह है कि यहां से आप Men, women, kids के लिए हर तरह के ब्रांडेड कपड़ों को भारी छूट पर खरीद सकते हैं।
इस ऐप को प्ले स्टोर से फ्री में डाउनलोड किया जा सकता है। ऑनलाइन Clothes खरीदने के लिए 50 मिलियन से भी ज्यादा लोग इस ऐप का इस्तेमाल कर रहे हैं। और प्ले स्टोर पर इसे 4.1 रेटिंग भी मिली हुई है इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि यह कितना अच्छा एप्लीकेशन है।
Read More – पावर डायरेक्टर एप्लीकेशन से फ्री में वाटर मार्क कैसे हटाए?
LimeRoad online Shopping App के फीचर्स | Features of LimeRoad online Shopping App
Fast Delivery
LimeRoad अपने Customer तक 7 दिनों अंदर फ़ास्ट डिलीवरी की सेवा प्रदान करते है अन्य वेबसाइट से फास्ट डिलीवरी कराने के लिए एक्स्ट्रा चार्ज देना पड़ता है लेकिन इस एप्लीकेशन में आपको फास्ट डिलीवरी कराने के लिए किसी भी तरह का एक्स्ट्रा चार्ज नहीं देना होगा।
Exclusive Deals
समय समय पर यहाँ आपको Exclusive Deals मिलेंगी अब आप घर बैठे भारी छूट के साथ ब्रांडेड और लेटेस्ट कपड़े खरीद सकते हैं। साथ ही Delivery के लिए आपको Extra charge भी नही देना होगा।
Secure and Safe
LimeRoad online Shopping App यह दबा करता है कि वह अपने users की पर्सनल जानकारी को third party के साथ शेयर नही करती है इसलिए आप इसपर भरोसा करके Online Shopping कर सकते है।
Referral link
यदि आप इस ऐप का इस्तेमाल करते हैं और किसी अन्य व्यक्ति को अपना referral Link सेंड करके उसे इस ऐप को Download करने के लिए कहते हैं तो आप को कुछ पैसे मिलते हैं इस प्रकार आप इस App की मदद से पैसे भी कमा सकते हैं।
LimeRoad online Shopping App कैसे डाउनलोड करें?
इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करना बहुत ही आसान है यह आप को बड़ी आसानी से प्ले स्टोर पर एकदम फ्री में मिल जाएगा आप प्ले स्टोर पर जाकर इसे अपने एंड्रॉयड डिवाइस में डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त हमने नीचे LimeRoad online Shopping App Downlaod link भी प्रदान किया है पर क्लिक करके आप इसे अपने एंड्रॉयड डिवाइस में डाउनलोड कर सकते हैं।
निष्कर्ष
उम्मीद करते हैं आपको What is LimeRoad online Shopping App समझ आ गया होगा। यदि आप ऐसे ही अमेजिंग इंफॉर्मेशन प्राप्त करना चाहते हैं तो हमारी वेबसाइट पर बने रहें। और अगर आपको आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।