फ्री में एजुकेशन देने वाली टॉप 5 ऑनलाइन लर्निंग वेबसाइट्स – कोरोना महामारी के दौरान पूरे देश में लॉकडाउन लगा था। जिसकी वजह से हर क्षेत्र पर बहुत बुरा असर पड़ा है और कई लोगों को तो अपनी नौकरी तक गंवानी पड़ गईं थीं। हालांकि इसकी वजह से एक और क्षेत्र बुरी तरह से प्रभावित हुआ था और वह है हमारे देश का शिक्षा क्षेत्र। देश में मौजूद सभी स्कूल, कॉलेज और कोचिंग सेंटर को भी बंद कर दिया गया था। ऐसे में न ही छात्र स्कूल-कॉलेज जाने में सक्षम थे और उनकी पढ़ाई पर भी गहरा असर पड़ा था।
हालांकि इस दौरान ऑनलाइन पढ़ाई के विकल्प ने छात्रों को काफी ज्यादा सहारा दिया। यही नहीं अब ऑनलाइन एजुकेशन एक ट्रेंड भी बन गया है। इंटरनेट पर भी कई सारी ऐसी वेबसाइट मौजूद थीं, जिससे छात्र ऑनलाइन शिक्षा ग्रहण कर सकते हैं। ऐसे में आज हम आपको टॉप 5 ऑनलाइन लर्निंग वेबसाइट्स के बारे में बताने जा रहे हैं।
टॉप 5 लर्निंग वेबसाइट्स (हिंदी में)
आज हम आपको जिन वेबसाइट्स के बारे में बताने जा रहे हैं, इनके जरिए आप अपने विषय का आसानी से चयन कर सकते हैं और एजुकेशन हासिल कर सकते हैं, वह भी हिंदी में।
1 – W3school
अगर आप कंप्यूटर प्रोग्रामिंग सीखने में दिलचस्पी रखते हैं, तो यह वेबसाइट आपके लिए सबसे सही ऑप्शन है। वेब की दुनिया में कोई भी जानकारी हासिल करनी हो, तो यह वेबसाइट एक बढ़िया जरिया है। इमें कई प्रोग्रामिंग लैंगवेजेस आप आसानी से सीख सकते हैं, जिनमें HTML, CSS, Java Script, JSON, PHP, Python, C++, C# और जावा समेत कई लैंगवेज शामिल हैं। इस वेबसाइट को साल 1998 में बनाया गया था।
2 – Coursera
स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी के कंप्यूटर साइंस प्रोफेसर्स एंड्रयू एनजी और डेफने कोलर की ओर से बनाई गई इस बसाइट से छात्रों को काफी ज्यादा फायदा मिलता है। यह वेबसाइट कई विश्वविद्यालयों और शिक्षण संस्थानों के साथ मिलकर काम करता है। जिसमें Online Cources, Specializations और कई तरह की डिग्री के लिए भी ऑफर किए जाते हैं। इसमें इंजीनियरिंग, मशीन लैंगवेज, डाटा साइंस और मैथमेटिक्स समेत कई अन्य कोर्स भी शामिल हैं। यह वेबसाइट 2012 से काम कर रही है।
Read More – E-Learning क्या है? E- learning के फायदे
3 – Udemy
यह एक अमेरिकन लर्निंग वेबसाइट है। साल 2010 में लॉन्च की गई इस वेबसाइट के जरिए कई स्टूडेंट्स को प्रोफेशनल स्टडी की शिक्षा दी जा रही है। इस वेबसाइट के लगभग 50 मिलियन से ज्यादा स्टूडेंट्स हैं और लगभग 65 भाषाओं के लगभग 57 हजार इंस्ट्रक्टर पढ़ाते हैं। इस वेबसाइट में आप अपने विषय के हिसाब से कोर्स को जॉइन कर सकते हैं। आप अगर किसी कोर्स को इस वेबसाइट में ढूंढ रहे हों, तो वह आपको फ्री में मिल सकता है, हालांकि इसके लिए आपको इस वेबसाइट पर एक आईडी बनानी होगी। इसका हेडक्वार्टर सैन फ्रेंसिस्को में है।
4 – Khan Academy
साल 2008 में लॉन्च की गई यह वेबसाइट एक अमेरिकन नॉन प्रॉफिट ऑनलाइन लर्निंग ऑर्गनाइजेशन है। इस वेबसाइट पर आपको अपने विषय में वीडियो के फॉर्म में लेसन मिल जाएंगे। आप अगर फ्री में शिक्षा हासिल करना चाहते हैं, तो यह आपके लिए एक बेहतर विकल्प है।
5 – ALISON
फ्री में ऑनलाइन शिक्षा ग्रहण करने के मामले में यह भी एक बेहतरीन विकल्प है। साल 2007 में इस वेबसाइ को लॉन्च किया गया था, इसे आयरलैंड में माइक फीरिक के द्वारा बनाया गया था। इस वेबसाइट पर लगभग 1500 से ज्यादा कोर्स उपलब्ध हैं, जिसकी वजह से लाखों छात्र इस वेबसाइट पर फ्री में शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। इस फ्री स्टडी प्लेटफॉर्म पर मौजूदा समय में लगभग 2 मिलियन ग्रेजुएट्स और 14 मिलियन से भी ज्यादा रजिस्टर्ड यूजर्स एजुकेशन ले रहे हैं।