Payment Gateway क्या होता हैं? Online payment gateway का क्या मतलब है? – अगर आप Online Business करते हैं, तो आपने कई बार Payment Gateway के बारे में अवश्य सुना होगा। इसके द्वारा आप अपने Costumer से बड़ी आसानी से ऑनलाइन पेमेंट Collect कर सकते हैं। लेकिन क्या आपको इसके बारे में पता है कि यह कैसे Work करता हैं। आज हम इस आर्टिकल में इस टॉपिक के ऊपर ही बात करेंगे।
इसके नाम से आपके मस्तिष्क में आ गया होगा कि यह Payment लेने का एक Gateway हैं। तो आइए जानते हैं कि Online Payment क्या हैं? एवं इससे संबंधित सारी जानकारी को विस्तार से जानते हैं। इस आर्टिकल में हम कुछ पॉपुलर Payment Gateway Service के बारे में जानेंगे।
Payment Gateway क्या होता हैं?
Payment Gateway एक third party merchant services हैं। जिसके द्वारा आप अपने Costumer से अलग-अलग ऑनलाइन payment methods के द्वारा पैसे प्राप्त कर सकते हैं। जैसे कि डेबिट कार्ड,credit card, net banking, mobile wallet, UPI आदि।
Payment Gateway को किसी website या Mobile App से Connect किया जाता है। एवं उस website से जब भी कोई Consumer products purchase करता हैं, तो payment gateway उस marchant के बदले में payment कलेक्ट करता हैं। एवं शेर मर्चेंट को पेमेंट दे देता हैं।
Read More – IFSC Code क्या होता है? बैंक का IFSC कोड कैसे पता करें?
Online Payment Gateway का क्या मतलब है?
अगर हम Payment Gateway के बारे में बात करें की यह काम कैसे करता हैं, तो जब भी कोई Costumer आपके website या App से ऑर्डर खरीदता है तो पेमेंट गेटवे का एक Https Page open हो जाता है यानी कि यहां पर डाली गई आपकी सभी इंफॉर्मेशन पूरी तरह से Safe होती हैं।
उसके बाद आप Payment method सिलेक्ट करते हैं जैसे कि Paytm, Credit card,debit card आदि। उसके बाद आपको डिटेल डालकर Pay Now पर Click करते ही, पेमेंट गेटवे आपके बैंक अकाउंट से कनेक्ट कर देखता है कि आपके Bank account में बैलेंस है या नहीं? अगर आपका Bank उस ट्रांजेक्शन को ok करता हैं तो फिर पेमेंट गेटवे भी उस तरह से काम करता हैं। अगर आपके Bank की तरफ से Ok हो जाता है तो आपका Payment भी Successful ok हो जाता है।
Best Payment Gateways in Hindi
अगर हम भारत के कुछ best Payment Gateways की बात करें तो कई सारे तो आपने Payment करते समय Use किया होगा। जैसे कि CCAven,Razorpay, Paytm आदि। अगर आपका कोई small Business या आपकी कोई shop है तो इन Payment Gateways का उपयोग करने पर आपको प्रत्येक ट्रांजैक्शन पर कुछ कमिशन इन कंपनियों को देना होता हैं। एवं प्रत्येक कंपनी का कमीशन अलग अलग होता है और वह 2-3 प्रतिशत के बीच रहता हैं।
अगर आप Payment Gateways का इस्तेमाल नही करते हैं तो तो आप ऑनलाइन पेमेंट से वंचित रह जाएंगे और आज का समय इंटरनेट का है इसलिए आपको अपना बिजनेस ऑनलाइन लाना बहुत ही जरूरी है। अगर आप अपनें Online Business करते हैं तो आपको कभी भी ग्राहकों की कमी नहीं रहेगी। क्योंकि अब लोग प्रोडक्ट ऑनलाइन ही खरीदना पसंद करते हैं। इससे आपको भी काफी ज्यादा फायदा है।
इसके लिए आपको इंटरनेट पर Social media handles का उपयोग करते हुए अपने business का एक Brand बना होगा इसके लिए आप youtube channel, website, instagram, Facebook आदि पर अपना अकाउंट बनाकर अपने product को प्रमोट कर सकते है, जिससे आपको अच्छी कमाई भी होगी।
निष्कर्ष
मुझे आशा है कि Payment Gateways के बारे में आपको इस आर्टिकल में काफी अच्छी जानकारी मिली होगी। अगर यह जानकारी आपको अच्छी लगी है तो इसे अपने मित्रों के साथ भी सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें। इसके अलावा अगर आपक कोई सवाल है तो हमें नीचे कमेंट बॉक्स में अवश्य बताएं।