Paytm KYC कैसे करे – पूरी जानकारी हिंदी में – वर्तमान समय में पेटीएम भारत में सबसे अधिक उपयोग किए जाने वाले ऑनलाइन पेमेंट एप्लीकेशन में से एक है जिससे ना केवल ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर किये जाता है बल्कि कई अन्य कार्य जैसे कि ऑनलाइन मोबाइल रिचार्ज करना, ऑनलाइन शॉपिंग करना, बिजली का बिल आदि भरना, मूवी टिकट बुक करना और ट्रेन आदि का टिकट बुक करना जैसे कई कार्य किए जाते हैं।
वर्तमान में पेटीएम को यूपीआई के द्वारा अपने बैंक से कनेक्ट करके कई तरह के कार्य किए जा सकते हैं लेकिन पेटीएम को संपूर्ण रूप से उपयोग करने के लिए और पेटीएम पेमेंट बैंक की सुविधा का इस्तेमाल करने के लिए PayTm KYC करना आवश्यक हैं। अगर आप पेटीएम केवाईसी करना चाहते हैं हम आपको ‘पेटीएम केवाईसी कैसे करें’ (PayTm KYC Kaise Kare) के विषय पर पूरी जानकारी आसान भाषा में देने वाले हैं।
PayTm KYC क्या होती हैं?
PayTm KYC की प्रोसेस को जानने से पहले यह जानना जरूरी हैं की आखिर यह PayTm KYC होती क्या हैं! पेटीएम केवाईसी को जाने से पहले आपको इसकी फुल फॉर्म के बारे में पता होना चाहिए। KYC का मतलब होता हैं Know Your Customer अर्थात ‘अपने कस्टमर को जानिए’! ना केवल पेटीएम बल्कि सभी पेमेंट्स एप्प और यहाँ तक की बैंको के द्वारा भी अपने ग्राहकों की केवाईसी करवाई जाती हैं जिससे की वह अपने कस्टमर की पहचान कर सकते। केवाईसी का तात्पर्य कस्टमर को जानने अर्थात उसका परिचय लेने से होता हैं। केवाईसी में कस्टमर का सत्यापन किया जाता हैं और यही कारण हैं की पेटीएम केवाईसी में या फिर किसी भी एप्प की केवाईसी में आधार कार्ड और पैन कार्ड अदि दस्तावेजों का इस्तेमाल किया जाता हैं।
Read More – मोबाइल का 3D Printed Photo Cover कैसे बनाये?
PayTm KYC कैसे करे (2021) – पेटीएम केवाईसी कैसे करे?
पेटीएम केवाईसी की प्रक्रिया एक तरह से आपको पेटीएम का स्टेबल कस्टमर बनती है और आपको कम्पनी से जोड़ती हैं। केवाईसी करवाने के बाद ही आप अपनी की कई एक्स्ट्रा और खास सुविधाओं जैसे की PayTm Payments Bank का इस्तेमाल कर सकते हो। लेकिन इन सबके लिए KYC आवश्यक हैं। PayTm में दो तरह की केवाईसी होती हैं जिनमे से एक होती हैं Mini KYC और दूसरी होती हैं Full KYC! जहा तक बात हैं मिनी केवाईसी की तो इसमें आपको पेटीएम की कुछ सुविधाओं का लाभ उठाने का मौका मिलेगा तो वही पेटीएम की फुल केवाईसी में आपको पेटीएम की सभी खास सुविधाएं जैसे की PayTm Payments Bank आदि का लाभ उठाने के मौका मिलेगा।
पेटीएम की दोनों तरह की केवाईसी यूजर्स के लिए विभिन्न तरीको से फायदेमंद हैं और इस लेख में हम आपको दोनों केवाईसी को करने की प्रोसेस के बारे में बताएँगे जिससे की आप अपनी आवश्यकताओं के अनुसार केवाईसी कर सको और PayTm की शानदार सुविधाओं का लाभ उठा सको।
PayTm Minimum KYC कैसे करे?
पेटीएम की मिनिमम केवाईसी करने के बाद आप पेटीएम से संबंधित कई तरीको की सुविधाओं का लाभ उठा सकोगे। इस केवाईसी को करने के बाद आप पेटीएम वॉलेट का इस्तेमाल कर पाओगे, पेटीएम वॉलेट में 10 हजार रूपये तक रख पाओगे, पेटीएम वॉलेट से दूसरे वॉलेट और यूपीआई के माध्यम से दूसरे व्यक्ति के बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करने जैसी कई सुविधाओं का लाभ उठा सकोगे। पेटीएम की मिनिमम केवाईसी करने के लिए आपको निम्न स्टेप्स फॉलो करने होंगे:
- सबसे पहले पेटीएम एप्प को डाउनलोड करें और अपने मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी का सत्यापन करते हुए पेटीएम एप्प पर अपना अकाउंट बनाये।
- पेटीएम एप्प पर अकाउंट बाद एप्प मे लॉगिन करे और उसके बाद आपको ऊपर दिए जा रहे Profile के आइकॉन पर क्लिक करना हैं और QR Code के निचे दिख रहे Active Now के विकल्प पर क्लिक करना हैं।
- अब आपको मिनिमम केवाईसी करने के लिए चार तरह के विकल्प दिए जायेंगे जो डाक्यूमेंट्स पर आधारित हैं। आपके पास चारों में से जो भी डॉक्यूमेंट मौजूद हो, उसके आगे दिए गए बॉक्स पर क्लिक करें।
- अब आपने जो भी डॉक्यूमेंट ऊपर चुना हैं उसके अनुसार आपको निचे की तरफ जानकारी देनी हैं और दिए गए Submit के बटन पर क्लिक करना हैं।
- इसके बाद आपकेरजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा और वह उत्प आपको पेटीएम में जाकर Submit करना हैं।
- इसके बाद आपकी मिनिमम केवाईसी हो आएगी और आप मिनिमम केवाईसी के बाद कई तरह की विशेष सुविधाए जैसे की PayTm Wallet का आनंद ले पाओगे।
PayTm Full KYC कैसे करे?
अगर आप PayTm का सम्पूर्ण रूप से इस्तेमाल करना चाहते हो और इससे संबंधित सभी सुविधाओं का लाभ उठाना चाहते हो तो इसके लिए आपको पेटीएम फुल केवाईसी करनी होगी। स्टेडियम मिनिमम केवाईसी तो आप घर बैठे हुए कर सकते हो लेकिन पेटीएम फुल केवाईसी के लिए आपको अपने नजदीकी पेटीएम केवाईसी सेंटर पर जाना होगा।
इसके लिए आप पेटीएम ऐप पर केवाईसी के विकल्प में जाकर देख सकते हैं कि आप के आस पास कौन कौन से केवाईसी सेंटर मौजूद है और अपनी सुविधा के अनुसार किसी भी केवाईसी सेंटर पर जाकर पेटीएम की केवाईसी करवा सकते हैं। इसके लिए आपको कोई खास शुल्क नहीं देना पड़ेगा और पेटीएम की फुल केवाईसी होने के बाद आप पेटीएम के सभी खास सुविधाओं जैसे कि पेटीएम पेमेंट्स बैंक, डेबिट कार्ड, विशेष कैशबैक्स आदि का लाभ उठा पाओगे।