टी सीरीज का मालिक कौन है ? और यह कहां का कंपनी है ? – गाने का लोकप्रियता आज के समय में ही नहीं बल्कि प्राचीन समय से चलती आ रहा है। और आज के समय में दिन – प्रतिदिन गाने के लिए लोगों के दिलों में प्रियता बढ़ते ही जा रहा है , यही कारण है कि कोई भी मूवी गाने के बिना अधूरा लगता है। यदि आप बॉलीवुड मूवीस के शौकीन हैं तो आपने कई फिल्मों के गानों में t-series का नाम तो जरूर देखा होगा।
80 और 90 के दशक में कई कंपनियों ने शुरुआत की थी , जो कि आज के समय में काफी ज्यादा तरक्की हासिल कर चुके हैं इन्हीं कंपनी में से एक है टी सीरीज । T-series म्यूजिक कंपनी के साथ साथ फिल्म बनाने वाली कंपनी भी है। टी सीरीज आज के समय में देश में सबसे बड़ी म्यूजिक कंपनी है, जिसके द्वारा बनाए गए अधिकतर गाने बॉलीवुड मूवीस में देखने को मिलते हैं।
Read More – गूगल मेरा नाम क्या है , ऐसा 2 सेकंड में पता करें
यदि आप टी सीरीज कंपनी के बारे में और भी बातें जानना चाहते हैं तो हमारे इस आर्टिकल के अंत तक जरूर बने रहे क्योंकि आज हम आपको अपने इस आर्टिकल के अंतर्गत टीसीरीज के मालिक कौन हैं और यह कंपनी कहां का है इसके बारे में बताएंगे। तो चलिए विस्तार से जानते हैं।
टी सीरीज कंपनी:-
टी सीरीज आज के समय में भारत में म्यूजिक प्रोडक्शन करने वाली सबसे बड़ी म्यूजिक कंपनी है। इस म्यूजिक कंपनी द्वारा बनाए गए गाने वर्तमान समय में बनने वाले ज्यादातर फिल्मों में देखने को मिलता है। शुरुआती दौर में इस कंपनी के द्वारा बनाए गए गानो का प्रोडक्शन कैसेट के माध्यम से हुआ था। परंतु कैसेट का जमाना चला गया है फिर भी यह कंपनी गानों के मामले में पूरे भारत पर राज कर रही है। बढ़ती हुई आधुनिकता और बदलाव को देखते हुए इस कंपनी के मालिक ने भी एक कंपनी में काफी ज्यादा बदलाव किए हैं।
80 के दशक में यह कंपनी बॉलीवुड गानों के पायरेटेड वर्जन बनाकर कैसेट के माध्यम से बेचा करती थी , और उस समय इस कंपनी का कैसेट की बिक्री भी काफी अच्छी हुआ करती थी , परंतु आज के समय में इस कंपनी के मालिक ने अपने खुद के गानों का प्रोडक्शन शुरू कर दिया है , और यही कारण है कि इस कंपनी की लोकप्रियता बढ़ते ही जा
टी सीरीज कंपनी के मालिक कौन है:-
अभी के समय में टी सीरीज कंपनी के मालिक भूषण कुमार जी हैं जो कि गुलशन कुमार जी के बेटे हैं। गुलशन कुमार जी ने t-series कंपनी की शुरुआत 11 जुलाई सन 1983 को की थी। गुलशन कुमार जी ने t-series कंपनी को काफी अच्छे तरीके से संभाल कर रखा था परंतु इनके देहांत के बाद छोटी सी उम्र में इनके बेटे भूषण कुमार जी ने इस कंपनी के सारे दायित्व संभाल लिए , और उसके पश्चात कंपनी से जुड़े हुए सभी महत्वपूर्ण फैसले यही मैंने लगे।
गुलशन कुमार जी की मृत्यु के बाद t-series की लोकप्रियता धीरे-धीरे कम होने लगी थी परंतु भूषण कुमार जी ने कड़ी मेहनत के बदौलत इस कंपनी को एक नए मुकाम तक पहुंचाया है। 80 के दशक में इस कंपनी को एक मामूली कंपनी के रूप में शुरू किया गया था , जिसकी शुरुआत कैसेट के माध्यम से हुई थी और उस समय गुलशन कुमार जी बॉलीवुड गानो के पायरेटेड वर्जन बनाकर बेचा करते थे , परंतु आज के समय में यही कंपनी बॉलीवुड में अपनी खुद के गानों का प्रोडक्शन करती है। गुलशन कुमार जी को संगीत के विषय में काफी अच्छी जानकारी थी यही कारण है कि पहले के समय से लेकर अभी के समय तक टी सीरीज द्वारा बनाए गए अधिकतर गाने सुपरहिट होते हैं।
टी सीरीज कहां की कंपनी है:-
आप सब तो अच्छे से जानते ही हैं कि t-series हमारे भारत देश की कंपनी है , क्योंकि इस कंपनी की शुरुआत 11 जुलाई सन 1983 को गुलशन कुमार जी ने अपने भारत देश में हि किया था , और वर्तमान समय में इस कंपनी के मालिक इनके बेटे भूषण कुमार जी हैं।
भूषण कुमार जी के कठिन परिश्रम के कारण आज के समय में t-series कंपनी ना केवल इंडिया में बल्कि पूरे विश्व में अपना एक नया मुकाम बना चुका है। आज के समय में लगभग हर बॉलीवुड मूवीस में t-series द्वारा बनाए गए गानों का प्रोडक्शन किया जाता है , जिसके कारण इसकी लोकप्रियता दिन प्रतिदिन और भी बढ़ते ही जा रही है।