WebEx Meeting Apps क्या हैं? | What is WebEx Meeting Apps In Hindi – इस कोरोना काल में लोग बिना बाहर जाए अपने कार्य को घर बैठे करना चाहते हैं। पिछले दो साल से लगभग सभी को इस तरह की आदत बन चुकी हैं। फिर चाहे वह Online Study हो, या फिर Online Work, Meeting आदि करना हो। सभी को घर बैठे मोबाइल , लैपटॉप की मदद से किया जा रहा हैं।
लेकिन जब हम Online Study, Meting की बात करते है, तो इसके लिए एक Mobile App की तलाश रहती हैं। बेशक अगर आप हमारे इस आर्टिकल को Read कर रहे है, तो आपको भी Meting Apps की तलाश होगी। अगर हाँ, तो आप बिल्कुल सही पेज पर हैं, क्योंकि आज हम आपको अपने इस आर्टिकल में WebEx Meeting Apps को Share करने जा रहे हैं। So अगर आप इस एप को डाउनलोड करना चाहते है, तो हमारे इस आर्टिकल को Last तक पढ़े –
WebEx Meeting Apps क्या हैं? | What is WebEx Meeting Apps In Hindi
WebEx एक Android Meeting Application हैं। जिसकी मदद से आप Online Class, Teaching, Meeting कर सकते हैं। अनुमान के अनुसार इस एप पर प्रतिमाह 25 बिलियन से भी ज्यादा meeting की जाती हैं। जिससे पता चलता है कि यह काफी अच्छा और Trusted Apps File हैं।
WebEx Meeting Apps से Video, Audio में Conference Metting के साथ – साथ Chat भी कर सकते हैं। वास्तव में पिछले दिनों से इस एप की डिमांड काफ़ी बढ़ती जा रही है, यही कारण है कि इसे फरवरी 2021 में लांच किया गया था और आज 50 मिलिएन से भी ज्यादा Android User इस एप अपने मोबाइल में डाउनलोड कर चुके हैं।
अगर आप भी अपने ऑफिस या कॉलेज की मीटिंग करने के लिए Meeting Apps File को तलास कर रहे है, तो WebEx Meeting Apps आपके लिए सबसे अच्छा विकल्प है। जिसे हम नीचे से डाउनलोड कर सकते हैं।
Feature Of WebEx Meeting Apps
WebEx Meeting Apps में काफी Useful Feature दिए गए हैं। जिनके बारे में आप नींचे पढ़ सकते हैं।
- WebEx Meeting Apps पर आप कोई भी Meeting जैसे Event, Training आदि की Meeting Attend कर सकते हैं।
- इस एप से आप Google Assistant, Google Hub पर Voice Command दे सकते हैं।
- Meeting की Playback की आवाज को Record कर सकते हैं।
- Meeting Time Schedule कर सकते हैं।
- Meeting के दौरान आप अपनी स्क्रीन को किसी के साथ शेयर कर सकते हैं।
- Meeting Background को layout को Change कर सकते हैं।
WebEx Meeting Apps कैसे डाउनलोड करें? | How To Download WebEx Meeting Apps
अगर आप Meeting लेने के लिए अपने Mobile किसी एप को डाउनलोड करना चाहते हैं। तो WebEx Meeting Apps को डाउनलोड कर सकते हैं। इसका उपयोग करके आप किसी Meeting को Attend कर सकते हैं। बाकी इस एप को आप कैसे डाउनलोड कर सकते हैं। इसकी पूरी जानकारी नींचे दी गयी हैं।
- सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में Play Store को ओपन करना हैं।
- अब आपको Play Store के Search में WebEx Meeting Apps को Search करना हैं।
- अब आपके सामने WebEx Meeting Apps का Install बटन आ जायेगा। जिसके ऊपर आपको क्लिक कर देना हैं।
- Install बटन पर क्लिक करने के कुछ देर बाद यह आपके Mobile में यह इंस्टॉल हो जाएगा।
- अब आप इस एप को Facebook, Gmail Account किसी से भी लॉगिन करके इसका उपयोग कर सकते हैं।
निष्कर्ष
आज इस आर्टिकल में हमने आपके साथ WebEx Meeting Apps को शेयर किया है। उम्मीद करता हूं कि यह एप आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा और आप इसे आसानी से हमारे इस आर्टिकल में दी गयी स्टेप को फॉलो करके डाउनलोड कर चुके होंगे।